छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरराजनीति

IAS Officer Parampal Kaur Sidhu Resigns:– महिला आईएएस ने दिया इस्तीफा, भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें



Ias ka istifa:– पंजाब कैडर की आईएएस परमपाल कौर सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। वे बठिंडा से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

चंडीगढ़। पंजाब कैडर की महिला आईएएस परमपाल कौर सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। वह 2011 बैच  की आईएएस अधिकारी हैं। उनके भाजपा पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उनका इस्तीफा भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वीकृत नहीं किया है।


परमपाल कौर सिद्धू शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका की पुत्रवधू है। वह अकाली सरकार में शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। परमपाल कौर सिद्धू के पति गुरप्रीत सिंह मलूका जिला परिषद बठिंडा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका पिछले कुछ समय से शिरोमणि अकाली दल पार्टी चल रहे हैं। मलूका अपने बेटे को सुनाओ मैं खड़ा किए जाने के पक्ष में थे पर शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पिछले कुछ समय से भाजपा मलूका परिवार के संपर्क में है। सिकंदर सिंह मलूका की उम्र भी हो चली है। वह 75 साल के हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी बहू परमपाल कौर भाजपा की टिकट पर बठिंडा से चुनाव लड़ सकती है।

भाजपा ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब की छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था इसमें आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए सुशील कुमार रिंकू के अलावा कांग्रेस से आए रवनीत सिंह बिट्टू और दिल्ली से पार्टी के सांसद हंसराज सिंह को भी टिकट दिया गया था।  कांग्रेस की पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट मिला।

जानिए कौन है परमपाल कौर सिद्धू:–

परमपाल कौर 2011 बैच की पंजाब कैडर की आईएएस हैं। वह राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर थी। उन्हें 2015 में आईएएस अवार्ड हुआ था।  परमपाल कौर सिद्धू पहले विशेष सचिव जल संसाधन और अतिरिक्त प्रबंध निदेशक आतिथ्य सत्कार के पद पर रहीं। एमडी पनग्रेन रहीं। पिछले 7 सालों से वह सिंचाई विभाग में पोस्टेड थी।

वर्तमान में परमपाल कौर सिद्धू की पोस्टिंग पंजाब राज्य औद्योगिक निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर है। पिछले कुछ दिनों से वे अवकाश पर थीं।  उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को सौंपा हैं।  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अभी इस्तीफे  को मंजूरी नहीं दी है।  मुख्यमंत्री के मंजूरी के बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को इस्तीफा भेजा जाएगा।

इसी वर्ष अक्टूबर माह में परमपाल कौर का रिटायरमेंट था। उन्हें भाजपा बठिंडा से अपना प्रत्याशी बना सकती है। वर्तमान में बठिंडा शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल सांसद है।   पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button