जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से जिला सदस्य के लिए सर्व आदिवासी समाज़ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने दावेदारी पेश की

बिलासपुर रिपोर्ट सुरेंद्र मिश्रा

जीपीएम / जिला पंचायत गौरेला के छेत्र क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य के लिए सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष तेज कुमार मेश्राम (तेजू) आमगांव से अपनी दावेदारी पेश की जिला पंचायत छेत्र,से जन सेवा की ओर कदम बढ़ाते हुए लगातार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक रखते एवं,उनको अवगत कराने का कार्य कर रहे थे,अब राजनीतिक में अपना कदम रख रहे हैं

गौरेला जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 01 के आमगांव से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़ने जा रहे हैं, सर्व आदिवासी समाज़ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई समस्याओं को उजागर किया है, लेकिन अब लोगों के समाधान का हिस्सा बनने जा रहें है।

तेज कुमार मेश्राम को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और युवा साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है साथ ही सर्व समाज का भी आशीर्वाद मिल रहा है, और इसी का ही फलस्वरूप है कि वह अब जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिला पंचायत छेत्र,आमगांव,टिकर खुर्द,पटा, बस्ती, लमना, कोटमीखुर्द, उमर खोदी, डुगरा, बेलपत, जोगीसार, करगीखुर्द, जमड़ी खुर्द,घाट बहरा,बम्हनी,कोडगार,जिल्दा, खरडी, पीथमपुर,आमरू से दावेदारी पेश की है ग्रामीण विकास के लिए नेक निर्भॉक शिक्षित सेवा भावी लोकप्रिय योग्य उमीदवार नेता नहीं बेटा चुने