
: पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी गाड़ी पर भी किया पथराव
बिलासपूर रतनपूर मे असमाजिक तत्व के युवकों ने रतनपुर पुलिस कि टीम पर किया हमला..
गाडी पर..पथराव कुछ पुलिस कर्मियों के वर्दी भी फाडे ..

कृष्ण जन्माष्टमी पर देर रात डीजे तेज आवाज में बजा रहे थे डीजे मना करने पर पुलिस कि टीम ने हमला नसे मे धूत युवको ने किया हमला.. सूचना मिलने पर अतिरिक्त टीम लेकर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी रजनीश सिहं…
स्टाफ को देख भगे बदमाश तीन लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत मे घायल जवानों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेजा है अन्य लोगो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है पूरा मामला रतनपुर क्षेत्र के गांधीनगर का बताया जा रहा है तीन लोगों को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की पतासाजी कर रही है ।