अपराधछत्तीसगढ़दुर्गबड़ी ख़बर

CBI Raid in CG PSC Scam:–    राज्यपाल के पूर्व सचिव व आईएएस अफसर रहें अमृत खलको के यहां भी पहुंची सीबीआई की टीम

CBI Raid in CG PSC Scam:– सीबीआई ने पूर्व इस राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलको के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा है। अमृत खलको के बेटे व बेटी का पीएससी में चयन हुआ था।

Durg दुर्ग।  पीएससी भर्ती घोटाले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बिलासपुर स्थित निवास के अलावा दुर्ग के भिलाई में भी सीबीआई ने छापा मारा है। राज्यपाल के पूर्व सचिव और आईएएस अफसर रहे अमृत खलको के यहां भी सीबीआई ने दबिश दी है।



आज सुबह भिलाई के तालपुरी कॉलोनी में रोज 240 बंगला में सीबीआई की टीम में छापा मारा है। पूर्व आईएएस अमृत खलको के घर छापा मारा गया है। तत्कालीन राज्यपाल के सचिव अमृत खलको का बेटा निखिल खलको और बेटी नेहा खलको  का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था।  अमृत खा
खलको बालोद जिले के पहले कलेक्टर रहे है। बस्तर के कमिश्नर भी रहे हैं। राज्यपाल का सचिव के रूप में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं।  खलको दुर्ग जिले में एडिशनल कलेक्टर और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

इसके अलावा कांकेर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव के मैत्री नगर 39/02 बंगले में भी सीबीआई जांच कर रही है। 

अमृत खलको को रिटायरमेंट के बाद 9 महीने तक के संविदा भी दी गई थी। पर भाजपा की सरकार आते ही उन्हें हटा दिया गया। बेटे और बेटी के चयन से वे भी चर्चाओं में आ गए थे। अब सीबीआई उनके आवास पर रेड मारकर जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button