ChhattisgarhINDIAजरूरी खबरबिलासपुरराज्य एवं शहरसमस्या

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोज़र 26 एकड़ जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल, सड़कें और दो मकान ध्वस्त

बिना मंजूरी बेच रहे थे जमीन के टुकड़े, निगम ने आठ जगहों पर एकसाथ की कार्रवाई

बिलासपुर। शहर में बेलगाम कॉलोनाइज़र अब प्रशासन के रडार पर हैं। नगर निगम ने सोमवार को खमतराई, बिरकोना, सकरी और श्रीरामपुरम इलाके में 8 अवैध प्लॉटिंग साइट्स पर जोरदार कार्रवाई करते हुए साढ़े 26 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। बुलडोज़र चलाकर बाउंड्रीवाल, सड़क और नाले तोड़े गए और शिवा विहार में दो मकान भी जमींदोज कर दिए गए।

यह पहली बार है जब निगम ने एक साथ इतनी जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इन कॉलोनियों में बिना किसी ले-आउट स्वीकृति के जमीन के टुकड़ों की बिक्री की जा रही थी। निगम की टीम ने निर्माण सामग्री को जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

कहां-कहां हुई कार्रवाई, कौन-कौन चढ़े निशाने पर
सकरी (जोन-1) – अमेरी क्षेत्र:
सुनील कुमार नागदेव – ख.न. 12/02
आनंद साहू – ख.न. 12/04
यहां 40 डिसमिल जमीन पर छोटे-छोटे प्लॉट काटकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
खमतराई-बिरकोना मार्ग (जोन-7):
शिवा विहार: नितेश यादव, लिता देवी शर्मा, ललिता शर्मा, बत्तीसा देवी, कुसुमलता बैसवाड़े, मनहरण दास
बिरकोना रोड: दुलौरिन धुरी, राधेश्याम धुरी
मारुति विहार: दीपांशु श्रीवास, मोहम्मद इकराम

श्रीरामपुरम कॉलोनी:
गिरधारी लाल – ख.न. 9/3
बंशीधर पटेल – ख.न. 9/1
घनश्याम पटेल – ख.न. 8/2

🛑 शिवा विहार में दो पक्के मकान भी गिराए गए, जो बिना अनुमति के बनाए गए थे।

बिना नक्शा, बिना स्वीकृति – अब नहीं चलेगा ‘जुगाड़’
नगर निगम के अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना ले-आउट स्वीकृति के कॉलोनी विकसित करना और बेचने वालों के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। निगम कमिश्नर के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम ने प्लॉटिंग के नक्शे, डायवर्शन दस्तावेज और स्वीकृति ले-आउट जांचे और पाया कि कोई भी वैध नहीं था।

प्रशासन की चेतावनी: अवैध प्लॉटिंग वालों को नहीं मिलेगी राहत
निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट की खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि संबंधित ज़मीन पर ले-आउट की वैधता है या नहीं। वरना वे कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button