Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur news:–अब सड़क पर हर आंख पुलिस की! पुलिस ने उतारे ‘‘यातायात मित्र’ संभालेंगे मोर्चा, पढ़िए SSP का मास्टर प्लान

Bilaspur news:– अब सड़क पर अगर कोई बिना हेलमेट रफ्तार भरता दिखे, सीट बेल्ट को स्टाइल समझकर अनदेखा करे, या फिर नशे में गाड़ी भगाए… तो संभल जाए!
क्योंकि अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, ढाबे वाला, होटल संचालक, पान ठेले वाला और यहां तक कि गुमटी वाला भी आपके पीछे नजर रखेगा

Bilaspur news:– बिलासपुर | 15 अप्रैल 2025 अब सड़क पर अगर कोई बिना हेलमेट रफ्तार भरता दिखे, सीट बेल्ट को स्टाइल समझकर अनदेखा करे, या फिर नशे में गाड़ी भगाएतो संभल जाए! क्योंकि अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, ढाबे वाला, होटल संचालक, पान ठेले वाला और यहां तक कि गुमटी वाला भी आपके पीछे नजर रखेगा। बिलासपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें हर आम नागरिक बनेगायातायात मितान’ — यानी सड़क सुरक्षा का रखवाला।

SSP रजनेश सिंह की अगुवाई में हुई ऐतिहासिक पहल


मंगलवार को चेतना भवन में आयोजित विशेष बैठक में जिलेभर के नेशनल हाईवे किनारे मौजूद होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप, टायर पंचर दुकान अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को एकत्र किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और रामगोपाल करियारे की मौजूदगी में इन सभी को दी गईजन सुरक्षाकी जिम्मेदारी।

अब इन दुकानों और प्रतिष्ठानों के संचालकयातायात मित्रबनकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नज़र रखेंगे और पुलिस को त्वरित सूचना देंगे।

यातायात मित्र क्या करेंगे? जानिए इनकी खास ड्यूटी

सड़क पर यदि कोई भारी वाहन खराब होकर खड़ा हो तो तुरंत सूचना देंगे

बिना रिफ्लेक्टर, सिग्नल या चेतावनी चिन्ह के खड़े वाहन की जानकारी देंगे

नशे में धुत्त वाहन चालकों की पहचान कर पुलिस को रिपोर्ट करेंगे

दुर्घटना होने पर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में निभाएंगे गुड सेमैरिटन की भूमिका

ट्रैफिक जाम, अंधे मोड़, पानी भरे इलाकों, मवेशी वाली जगह और ब्लैक स्पॉट्स की रिपोर्टिंग करेंगे

ऐसे चालकों की जानकारी देंगे जो गंभीर बीमारियों के बावजूद वाहन चला रहे हों

सड़क पर गिरे पेड़, बिजली के खंभे या सड़क की खराब बनावट की भी जानकारी देंगे

व्हाट्सएप से जुड़ेगा पूरा नेटवर्कमिलेगा रियल टाइम अपडेट

हर यातायात मित्र को पुलिस से सीधे जोड़ने के लिए एक खास व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कोई भी घटना, सूचना या अपडेट इस ग्रुप में साझा किया जाएगा, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी।

पुलिस का बड़ा बयान – जनता से जुड़कर बनेगा ट्रैफिक कल्चर


SSP
रजनेश सिंह ने कहा — “यह अभियान सिर्फ कानून पालन का नहीं, बल्कि जन सुरक्षा और संवेदनशीलता का भी है। जब आम लोग सहयोगी बनेंगे, तभी बदलाव होगा।

बैठक में रहे मौजूद?

यातायात पुलिस अधीक्षक शिव परिहार, सईद अख्तर, युगल किशोर नाग, एसआई आदित्य ठाकुर समेत यातायात से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। सभी नेयातायात मित्रोंसे सीधे संवाद कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों और अधिकारों के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button