Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

महतारी वंदन योजना को लेकर, अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री साय को पत्र कहा लाड़ली बहनों से सौतेला व्यवहार

पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र की तर्ज़ में छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति को दी जाने महतारी वंदन योजना की राशि रुपए 1000/- रुपए को बढ़ाकर रुपए 1500/- रुपए किए जाए

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 13.11.2024। क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा।अमित जोगी ने अपने पत्र में कहा माननीय मुख्यमंत्री आधी आबादी, नारी शक्ति के लिए हमारे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में लोकप्रिय योजना लाड़ली बहन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 1500/- रुपए (एक हज़ार पाँच सौ रुपए) प्रदान किया जाता है परंतु दुर्भाग्यवश छत्तीसगढ़ में हमारी बहनों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह केवल 1000/- रुपए (एक हज़ार रुपए) की राशि प्रतिमाह प्रदान किया जाता है जो कि छत्तीसगढ़ की आधी आबादी, छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति और हमारी लाड़ली बहनों के साथ सौतेला व्यवहार और हमारी बहनों के साथ भेदभाव है ।

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री साय से छत्तीसगढ़ की पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की लाड़ली बहनों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 1000/- रुपए (एक हज़ार रुपए) की राशि को बढ़ाकर 1500/- रुपए (एक हज़ार पाँच सौ रुपए) करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button