छत्तीसगढ़

विवाद के बाद मितानिनों ने कर दी बाबू की धुनाई…

सूरजपुर । सूरजपुर जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मितानिन हड़ताल ख़त्म करने के बाद आवेदन देने के लिए CHMO ऑफिस आवक जावक शाखा पहुंची थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रभारी ने मितानिनों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद अब मितानिन मामले में कार्यवाही की मांग कर रही है।

 

दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित CHMO ऑफिस का है। जहां के आवक जावक प्रभारी ने मारपीट की है। जिससे एक मितानिन को गंभीर चोट आई है। वहीं बदले में महिलाओं ने भी प्रभारी को पीट दिया। वहीं मितानिन अब मामले को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button