छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बररायपुर

आईएएस संजीव झा के खिलाफ जांच के आदेश, इस मामले में केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश


आईएएस संजीव झा :– 2011 बैच के आईएएस संजीव झा के खिलाफ सरगुजा कलेक्टर रहते पुनर्वास पट्टे की जमीन को मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से बेचने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत  तथा पेंशन मंत्रालय ने इस मामले में जांच हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

रायपुर। आईएएस संजीव झा के खिलाफ केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। सरगुजा जिले में कलेक्टर रहने के दौरान बांग्लादेशी शरणार्थियों को दिए गए पुनर्वास पट्टे की जमीन को बेचने के थोक परमिशन के मामले में सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ जांच हेतु केंद्रीय लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव रुपेश कुमार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है  सरगुजा के आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता डीके सोनी की शिकायत पर केंद्र के द्वारा यह कदम उठाया गया है।


सरगुजा के तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ अधिवक्ता डीके सोनी ने 20 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में दस्तावेजों सहित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान कम मंडल व अन्य प्रति राहुल गर्ग व अन्य के पुनर्वास भूमि को भूमि अपनों द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर को मोटी रकम खिलाकर एवं कम मंडल जो कि दिल्ली में निवासरत है के नाम से फर्जी अधिकार पत्र बनाकर उसकी फर्जी हस्ताक्षर करके बिक्री कर दिया गया है। उपरोक्त प्रकरण को आवेदक कम मंडल पत्नी स्वर्गीय अमूल्य मंडल निवासी सुभाष नगर स्थित पुनर्वास पेट की भूमि को अनावेदक राहुल गर्ग व अन्य के पास 21 लख रुपए में बिक्री करने का सौदा तय कर अनुमति हेतु आवेदन कलेक्टर सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है आवेदन प्रस्तुत करने के 45 दिन के भीतर ही कलेक्टर संजीव झा के द्वारा भूमाफियाओं से लाखों रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब के दर से अवैध तरीके से राशि ली गई और पुनर्वास भूमि बिक्री हेतु आदेश पारित किया गया

इसी तरह पक्षकार गौरांग मंडल प्रति संदीप घोष टोटल रकबा 29 डिसमिल, पक्षकार कृष्णा मंडल प्रति मनोज गुप्ता टोटल रकबा 5.50 डिसमिल, पक्षकार विचित्र मलिक प्रति हिमांशु शर्मा टोटल रकबा 52 डिसमिल, पक्षकार प्रफुल्ल प्रति शिवलाल जायसवाल टोटल रकबा 0.280 हेक्टेयर,अनंतपाल व अन्य प्रति अजय अग्रवाल टोटल रकबा 0.40 हेक्टेयर पक्षकार जादूनाथ प्रति अजय अग्रवाल टोटल  रकबा 0.40 हेक्टेयर, पक्षकार विजय बैरागी प्रति अमित अग्रवाल 0.640 हेक्टेयर पक्षकार निर्मल हजारी प्रति श्यामल कुमार सिकदर टोटल  रकबा 0.200, 0.120, 0.210 0.078 पक्षकार सुशांत वैद्य प्रति दिलीप धर टोटल रकबा एक एकड़, पक्षकार गौरव मंडल प्रति सुभाष राय टोटल रकबा 0.554 हेक्टेयर, रोम सिंह प्रति अनिल कुमार ताम्रकार टोटल राघव 1.30 एकड़ एवं कई अन्य को तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा स्थानांतरण कोरबा होने के बाद भी उपरोक्त सभी प्रकरणों में भू माफियाओं से मिलीभगत कर करोड़ों रुपए की वसूली की गई और पुनर्वास की भूमि बिक्री की अनुमति प्रदान की गई। उसमें से आधे से अधिक अनुमति एक दिनांक 26 में 2022 को प्रदान की गई है क्योंकि वह माफियाओं से मोटी रकम लेकर सभी प्रकरणों में एक ही दिन आदेश पारित किया गया है जो कि साफ तरीके से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।

सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के विरुद्ध प्रधानमंत्री कार्यालय को संपूर्ण दस्तावेजों के साथ शिकायत की गई थी। जिस पर 1 मई 2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव रुपेश कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए जांच करने हेतु लिखा गया है। अधिवक्ता डीके सोनी ने इसकी शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के समक्ष भी की है।

चुनाव आयोग ने हटाया था कलेक्टरी से…

संजीव झा सरगुजा के बाद कोरबा कलेक्टर बने थे। कोरबा के बाद वह बिलासपुर कलेक्टर थे।। बिलासपुर कलेक्टर रहने के दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता लगने की दो ही दिन बाद चुनाव आयोग में उन्हें हटा दिया था और बिना मंत्रालय के मंत्रालय में पदस्थ कर दिया था।  मूलतः झारखंड के धनबाद के रहने वाले संजीव झा 2011 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस है। वे वर्तमान में समग्र शिक्षा के निदेशक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button