छत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायगढ़

रेंज आईजी डा० संजीव शुक्ला ने दिये पुलिस की छबि बेहतर बनाने के निर्देश



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ० संजीव शुक्ला आज रूटिन दौरा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस नियंत्रण कक्ष में रेंज आईजी को सशस्त्र जवानों द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात रेंज आईजी डॉ० संजीव शुक्ला द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना, चौकी प्रभारी की बैठक लिया गया। बैठक में आईजी बिलासपुर ने जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा कर अपराध, शिकायत, मर्ग की पेंडेसी देखे और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।

रेंज आईजी द्वारा बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करते हुये सद्भावना पूर्वक कार्यों से पुलिस की छवि और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुये आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने और प्रतिबंधक कार्यवाही, माइनर एक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में रेंज आईजी द्वारा सामाजिक अपराध- जुआ, सट्टा तथा सभी प्रकार के नशा, अवैध कबाड़, कोयला और रेत चोरी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिया गया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने लक्ष्य निर्धारण कर काम करने को कहा तथा राजपत्रित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग कर दुर्घटनाओं में कमी लाने निर्देशित दिये। वहीं मिशन सिक्योर सिटी के तहत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी सतत मॉनिटरिंग रख-रखाव करने कहा। रेंज आईजी डा० संजीव शुक्ला ने फरार वारंटियों और गुंडा बदमाश, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण के साथ उनसे अच्छा व्यवहार प्रदर्शित करने को कहा। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने और हाईकोर्ट के आदेश, निर्देशों का समयावधि में पालन करने कहा गया तथा आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न करने विशेष तैयारी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। इस बैठक में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button