
बिलासपुर। रतनपुर छग प्रदेश शिक्षक संघ की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष विश्राम
निर्मलकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई
, जिसमें सर्व सम्मति से बलराम पांडे
को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
गया। सेवानिवृत्ति जिला अध्यक्ष
विद्यानंद साहू के स्थान पर उनकी
नियुक्ति की गई, ज्ञात हो कि वर्तमान में विकासखंड कोटा के अध्यक्ष
पद पर कार्यरत हैं, एक जुझारू तथा शिक्षकों के हित के लिए हमेशा
साथ खड़े रहने वाले बलराम पांडे की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष विश्राम
निर्मलकर, विद्यानंद साहू, भूषण पांडे, सुखदेव कश्यप, दिनेश पांडे,
जयप्रकाश वैष्णव, गेंदराम कौशिक, शिवकुमार छात्रवाणी, गोविंद दास
वैष्णव, प्रतिभा मरकाम, संध्या दुबे, सुरेखा कौशिक आदि ने अपनी
खुशी जाहिर की।

