Uncategorized

भैरव बाबा मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जे की शुरुवात,भूमाफिया की नजर मन्दिर की जमीन पर

संजय सोनी की रिपोर्ट

रतनपुर– धर्म कर्म की आध्यात्मिक नगरी पुनः भूमाफियाओं के शिकंजे में फंसते जा रहा है,शासकीय जमीन सहित मंदिरों की जमीनों पर भी अब भूमाफियाओं ने पांव पसारना प्रारम्भ कर दिया है,
उल्लेखनीय है कि देवनगरी रतनपुर धाम के मंदिरों को मिली दान की जमीनों पर भी भूमाफियाओं ने अपना नजर गड़ा रखी है,सूत्रों की माने तो तन्त्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा मंदिर को दान में मिली लगभग तीन एकड़ जमीन बिलासपुर के किसी मुसलमान ने शासकीय दस्तावेजो में अपना नाम चढ़वा लिया है, उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित मन्दिर को दान में मिली लगभग तीन एकड़ भूमि स्थित है उक्त भूमि से मन्दिर के मुख्य पुजारी रहे पँडित शिवदत्त अपना जीविकोपार्जन करते थे,जिसके सम्बन्ध में तमाम दस्तावेज आज भी मौजूद है,

बाउंड्री उठाकर कब्जा हो गया

मन्दिर से लगे उक्त दान की भूमि पर किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर प्लाटिंग भी करने की कोशिश किया जा रहा है,सूत्रों की माने तो उसके द्वारा कुछ जमीनों को बेच भी दिया गया है,

मन्दिर की जमीन पर मुस्लिम का कब्जा

   भैरव बाबा मंदिर के इस दान भूमि को जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से अपने नाम पर कराने वाले बिलासपुर के एक मुसलमान बन्दा ने दंगा फसाद होने के डर से किसी अन्य के नाम पर दस्तावेज बनवा रखा है,

*उप मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी

  उक्त भूमि के दस्तावेजो में पँडित शिवदत्त के नाम दर्ज होने के बाद भी राजस्व अधिकारियों की कृपा से दूसरे ब्यक्ति के नाम पर उक्त जमीन का दस्तावेज बन जाना फर्जीवाड़े को स्पस्ट करता है,मन्दिर के दान की भूमि को जबरन कब्जा करने वाले के विरुद्ध नगर के हिन्दू सेना,युवा वाहिनी के नेतृत्व में शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिलने जाने वाले है,जिसके  सबन्ध में रविवार को नगर के समस्त सनातनियों की बैठक आहूत की गई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *