कोरबा छत्तीसगढ़

सडक़ की दुर्दशा पर पार्षद ने एसईसीएल से की मुलाकात


कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र की सडक़ों की दुर्दशा को लेकर पार्षद व स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कोयले से भरी ट्रकों के चलने से सडक़ की दशा अत्यंत खराब हो गई है। सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते नागरिकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
गेवरा बस्ती वार्ड के कांग्रेस पार्षद अजय प्रसाद ने एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराते हुए मांग रखी है कि विकास नगर कालोनी के शिव मंदिर चौक से आदर्श नगर कालोनी तक सडक़ का निर्माण किया जाए। इस मार्ग पर कोयला कामगार ड्यूटी करने के लिए आते-जाते हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों से ड्यूटी करने के लिए आने वाले लोग गेवरा बस्ती मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग का निर्माण किया जाना जरूरी हो गया है। इसी तरह पंतोरा मार्ग का निर्माण किया जाए। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इन सडक़ों का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *