छत्तीसगढ़

36 घंटे के भीतर पकड़ाया हत्या का आरोपी


कोरबा। डंडे से पीटने के कारण गंभीर हालत में पहुंचे पड़ोसी युवक की मौत हो जाने के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। रिपोर्ट के 36 घंटे के भीतर बालको पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि 17अप्रैल को प्रार्थी संजू कुमार धुर्वे पिता मनका सिंह धुर्वे 28 वर्ष निवासी परसाभाठा यादव मोहल्ला ने अपने छोटे भाई देवेन्द्र कुमार धुर्वे के साथ पुरानी रंजिश पर मोहल्ले के ही देवेन्द्र सिदार  द्वारा घर में घुसकर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। 16 अप्रैल की रात्रि 08.30 बजे घर में घुसकर गाली-गलौच कर बांस के डण्डा से देवेन्द्र के सिर में मारकर आरोपी ने चोट पहुंचाई थी। इसका पता दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे तब चला जब देवेन्द्र बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया। इधर बालको थाना में धारा 294, 323,458, 506(बी) भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस बीच पता चला कि घायल देवेन्द्र की मौत हो गई। शव का पंचनामा के दौरान प्रथम दृष्टया सिर में गंभीर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जाने पर धारा 302 भादवि भी जोड़ा गया। बालको पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश देने के दौरान सूचना मिली कि आरोपी देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार 24 वर्ष राखड़ डेम बालको के पीछे जंगल के पास देखा गया है। पुलिस टीम ने डेम के आसपास घेराबंदी किया तब आरोपी भागने लगा जिसे जंगल से पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *