छत्तीसगढ़

सर्वमंगला मंदिर में सर्वाधिक मनोकामना ज्योत प्रज्वलित


कोरबा। जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से देर शाम लोग माता का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने नाम के ज्योत कलश प्रज्वलित कराएं है। हर बार की तरह इस बार भी सर्वाधिक 7350 भक्तों के नाम की मनोकामना ज्योत मां सर्वमंगला के दरबार में प्रज्वलित कराए गए हैं। यहां 6600 तेल ज्योत तो 750 घृत ज्योत प्रज्जवलित हो रहे हैं। नवरात्र के पहले ही दिन से देवी मंदिरों में लोगों द्वारा पहुंचकर पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। गौरतलब है कि आस्था तो है किंतु महंगाई के कारण मनोकामना ज्योत कलश प्रज्वलित कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम हुई है। विगत वर्ष चैत्र नवरात्र में मां सर्वमंगला मंदिर में ही अकेले 10 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कराए थे। इनमें विदेशों में रहने वाले भारतीयों की भी आस्था प्रकट होती रही। मंदिर के प्रबंधक नन्हा नमन पाण्डेय ने बताया कि मां सर्वमंगला के दरबार में सिंगापुर व सउदी अरब से कुल 2 ज्योति कलश प्रज्वलित कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *