0 सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा देकर की वारदात


कोरबा। अपने दोस्त पर भरोसा करने वाले युवक को जरा सा भी आभास ना था कि दोस्त ही उसे दगा दे देकर लूटपाट कर लेगा। मामा के गांव में सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर बुलवाने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त को न सिर्फ मारा-पीटा बल्कि लूट भी लिया।
जानकारी के अनुसार मूलत: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनी और वर्तमान में कैलाश नगर उरला रायपुर में रह रहे
दीपक जांगड़े पिता जैतराम जांगड़े 29 वर्ष की अटल आवास खरमोरा निवासी रोहित यादव से दोस्ती थी। दीपक ने रोहित से
कोरबा में जमीन खरीदने के विषय पर चर्चा किया था। 17 नवंबर को रोहित ने दीपक को फोन कर बताया कि उसके मामा गांव ग्राम कोरबी हरदीबाजार में सस्ते में जमीन मिल रही है। दीपक 18 नवंबर को मोटर सायकल स्प्लेन्डर क्रमांक सीजी 12 एम 8785 व एक काला रंग का बैग में कपड़ा व जरूरी सामान लेकर रोहित यादव के घर अटल आवास खरमोरा पहुंचा। खरमोरा से दोनों ग्राम कोरबी गए जहॉ दीपक जांगड़े को कोरबी चौक के पास रोहित यादव पिता गणेश यादव 36 वर्ष ने टेकराम रोहिदास पिता जीतराम 56 वर्ष व संजू रोहिदास पिता टेकराम रोहिदास 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोरबी के साथ मिलकर हाथ-मुक्का से मारपीट कर उसका मोबाईल, बैग व मोटर सायकल लूट लिया। करीब 40,000 रूपये कीमती सामानों को लूटकर दीपक को मारपीट कर भगा दिया गया। दीपक की रिपोर्ट पर धारा 394, 34 भादवि के तहत जुर्म कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में पतासाजी के दौरान आरोपियों के ग्राम कोरबी के पास लुक-छिप कर रहने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में लूट करना स्वीकार किया और लूटे गये सभी सामानों को बरामद कराया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल करा दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, संजय चंद्रा, गौतम पटेल, गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *