छत्तीसगढ़

शहीद भगत सिंह का छाया चित्र लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता का बहिष्कार, 25 मार्च को गेवरा खदान बन्दी आंदोलन की तैयारी


कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति 11 सूत्रीय मांगों पर 25 मार्च को गेवरा खदान को पूर्ण ठप्प करने के आंदोलन के साथ जिले के चारों क्षेत्रों में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रही है। आंदोलन के मद्देनजर गेवरा प्रबन्धन की ओर से आज वार्ता के लिए आमंत्रित किया था जिसका बहिष्कार कर दिया गया। 
गुरुवार को बैठक के नियत समय पर शाम 4 बजे ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी मुख्यालय के समक्ष शहीद भगत सिंह का छायाचित्र लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वार्ता से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है क्षेत्रीय स्तर पर बार-बार आश्वसन का झुनझुना ही मिलता है, मुख्यालय के अधिकारियों तक बातें पहुँचने ही नहीं दिया जाता इसलिए ही सीधे सीएमडी को ज्ञापन दिया गया है और वार्ता भी निदेशक मंडल के साथ होगी। संगठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की कुर्बानियों को याद करते हुए शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद कर रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से सपुरन कुलदीप, रूद्रदास महंत, संतोष चौहान, श्रीकांत सोनकर, ललित महिलांगे, फूलेन्द्र सिंह, संदीप कंवर, रामाधार यादव, भागीरथ यादव, संतोष राठौर, दिलहरण महंत, अशोक साहू, दयाराम सोनी, सतीश चंद्रा, सागर जायसवाल, किशन सोनी, चामू नाग, रोहित दास, मणिशंकर साहू, दयाराम सोनी, विद्याधर, दीपेश सोनी, काशीनाथ आदि भू-विस्थापित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *