छत्तीसगढ़

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए बाबा रामदेव माफी मांगें


कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महिलाओं के लिए बाबा रामदेव द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है। भाकपा ने कहा है कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में आयोजित योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ियों में भी अच्छी लगती हैं, सलवार में भी अच्छी लगती हंै और बिना कपड़े के भी अच्छी लगती हैं। भाकपा ने राष्ट्रपति से बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाकपा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोषी बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान, उषा देवी वर्मा, रीमा तिवारी, जरीना खातून, पुष्पा शुक्ला, बबली बरेठ, रंभा बाई, बुधवार बाई सारथी, सरिता आनंद, सरोज पाटले, सुकृता साहू, सरस्वती विश्वकर्मा, इतवारी बाई, सुलोचना, कचरा बाई ,यशोदा बाई, ईश्वरी बाई, तवरेज अहमद, सुग्रीव यति, सुशील दुबे, लल्लू राव, संजय साकेत, संतोष यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *