छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दर्दनाक हादसे के पीड़ित परिवारों को 32 लाख की दी गई आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की दी गई आर्थिक मदद
जशपुरनगर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ ) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों एवं घायलों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 32 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। विदित हो कि इस हृदयविदारक घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 24 अन्य घायल हुए थे। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा सुविधा और आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
