अरपा नदी में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से दर्दनाक मौत गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों में शोक की लहर

अरपा नदी में नहाने गए दो मासूमों मे एक की डूबने से दर्दनाक मौत गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों में शोक की लहर
बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरभाठा चंटा पारा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की दोपहर अरपा नदी में नहाने गए दो बच्चों मे एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों मासूम नदी में नहाते-नहाते गहरे पानी की ओर बढ़ गए और वापस नहीं निकल सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे गांव के ही निवासी थे और स्कूल से लौटने के बाद नहाने के इरादे से नदी की ओर गए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय वे नदी के एक गहरे हिस्से में फंस गए, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। आसपास मौजूद लोगों ने जब बच्चों को पानी में छटपटाते देखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।