अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

नकाबपोश युवकों ने मचाया मोहल्ले में तांडव, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट,टीआई को एसपी ने किया निलंबित



Bilaspur News:– तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 के एक मोहल्ले में आधी रात घुस कर नकाबपोश युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। शिकायत मिलने के बाद भी दो दिनों तक थाना प्रभारी ने कार्यवाही नही की। जिस पर महिला थाना प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।


बिलासपुर। बदमाश युवकों के गुट ने तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 के एक मोहल्ले में आधी रात उत्पात मचाया। नकाबपोश युवकों ने गाली गलौच करते हुए लोगों के घरों के सामने रखी कार,बाइक, कूलर,बिजली के मीटर तोड़ दिए।  शिकायत मिलने के बाद भी तोरवा टीआई अंजना केरकेट्टा ने अपराध दर्ज नहीं किया। जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

3 अप्रैल की रात  बदमाशों  के ग्रुप ने तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में साईं मंदिर के पास नकाब पहन कर उत्पात मचाया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोहल्ले के  युवक से पूर्व में उनका विवाद हुआ था। विवाद का बदला लेने के लिए युवक के यहां पहुंचे थे और उन्होंने मोहल्ले में हंगामा मचाया। मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत 3 अप्रैल की ही रात तोरवा थाना पहुंचकर की थी।  थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के द्वारा उन्हें सुबह आने की बात कह चलता कर दिया  था। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 4 अप्रैल और पूरा 5 अप्रैल का दिन बीतने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया था। जिसके बाद नाराज एसपी ने कार्यवाही की है।

यह था मामला:–

तोरवा वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत  साईं मंदिर के पास रहने वाले  गोलू गोंड का दयालबंद के युवकों से  किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर बुधवार की रात 12:00 बजे दयालबंद के 40 से 50 युवक आए और अपने वाहन मेन रोड़ पर खड़ी कर चेहरे में गमछा बांधकर अंदर बस्ती में घुसकर गाली गलौज कर तांडव मचाते हुए लोगों के घरों के सामने रखे कूलर,बाइक, कार, घर के सामने लगे बिजली के मीटर में तोड़फोड़ की। दहशत के चलते मोहल्ले के लोग घरों में दुबके रहे। युवकों  जाने के बाद वार्ड के लोगों ने पार्षद मोतीलाल गंगवानी को इसकी जानकारी देकर उनके साथ तोरवा थाने में जाकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पर थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने दो दिनों तक अपराध दर्ज नहीं किया।

  इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एसपी ने तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

आधी रात तक घूमे एसपी:–

आधी रात को हुई इस घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी रजनेश सिंह जिले की पुलिसिंग का जायजा लेने और लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की तत्परता देखने देर रात तीन बजे तक शहर व आउटर में घूमते रहें। इस दौरान उन्होंने शहर के अलावा आउटर क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग व गश्त प्वाइंट का जायजा लिया। साथ ही रात में पुलिस ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देर रात घूमने वाले संदिग्धों से अनिवार्य तौर पर पूछताछ करने और गाड़ियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। देर  रात एसपी तोरवा थाना क्षेत्र के मोहल्लों में भी घूमे और तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को राउंड अप कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने गश्त ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व पेट्रोलिंग पार्टियों के सतत निरीक्षण के निर्देश राजपत्रित अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button