
शनगर विधायक अमर अग्रवाल ने सेंट्रल जेल बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। कैदियों की सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी ली।
बिलासपूर ।बता दे बिलासपुर नगर विधायक कुमार अग्रवाल आज केंद्रीय जेल बिलासपुर के औचक दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान जेल अधीक्षक को खोमेश मंडावी ने उन्हें जेल का निरीक्षण करवाया। नगर विधायक अमर अग्रवाल के साथ उनके समर्थक शानुल खान समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। नगर विधायक ने जेल में निरुद्ध बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं और उन्हें प्रदान किए जाने वाले भोजन और नाश्ते की जानकारी ली। अमर अग्रवाल ने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कैदियों के खाने व नाश्ते की गुणवत्ता बनाए रखे। सही समय पर उन्हें खाना व नाश्ता मिलता रहे। बीमार कैदियों को उनकी डाइट चार्ट के अनुसार भोजन मिलता रहे।

इसके अलावा जेल में साफ सफाई रखना, स्वाइन फ्लू और डायरिया,मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संदिग्ध बीमार कैदियों का परीक्षण करवाने, लक्षण पाए जाने पर समुचित इलाज की व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया है। विधायक में जेल अधीक्षक को कहा है कि डॉक्टर से कैदियों का चेकअप करवाते रहे और कैदियों के लिए दवाओं का स्टाक पर्याप्त मात्रा में रखें। उन्होंने कैदियों के आंखों की जांच करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों को किसी रचनात्मक काम में लगाए रखने के लिए निर्देशित करते हुए बताया कि लंबे समय से घर परिवार से दूर रहने पर कैदी अवसाद में घिर जाते हैं। रचनात्मक कामों में लगे रहने से कैदी अवसाद से दूर रहेंगे और जेल में अपने अपराधों का पश्चाताप कर बाहर निकाल मुख्य धारा में शामिल हो सामान्य जीवन जिएंगे।
इसके अलावा विधायक ने ऐसे कैदियों की भी सूची बनाने के लिए कहा जो मामूली अर्थदंड नहीं पटा पाने के कारण लंबे समय से जेल में बंद है। इसके अलावा नगर विधायक ने राखी त्योहार के लिए जेल प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया। नगर विधायक के साथ निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता शानुल खान और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।