ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलामहासमुंद
Transfer News: तहसीलदारों की तबादला सूची जारी, जानिए किस अफसर को कहाँ की कमान मिली

तहसीलदारों का तबादला,
तबादलों का यह आदेश में सुशासन और
प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मंशा से
लिया गया है।
महासमुंद। जिले में प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कलेक्टर ने 7 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, जिला निर्वाचन कार्यालय महासमुंद में संलग्न नमिता मारकोले को अब पिथौरा तहसील की कमान सौंपी गई है।

तबादलों का यह आदेश जिले में सुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मंशा से लिया गया है। नमिता मारकोले के पिथौरा पदस्थापना के साथ अन्य छह तहसीलदारों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है।
