महिला अफसर ने बिजली बंद होने के बाद सुधार कार्य में देर होने पर जूनियर कर्मचारी को दी भद्दी– भद्दी गालियां वायरल ऑडियो सुने

कोरबा। कोरबा के बिजली विभाग में पदस्थ महिला सहायक अभियंता के द्वारा बिजली बंद होने के बाद बनाने में देर होने के चलते अपने अधीनस्थ कर्मी के साथ जमकर गाली– गलौज की गई। फोन कर महिला अधिकारी के द्वारा किए गए गाली–गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने पूर्व में भी महिला अधिकारी के द्वारा इस तरह का व्यवहार करने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है।
कोरबा के पोड़ीमार जोन में माधुरी पटेल सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ है। यही लाइन इंस्पेक्टर के पद पर चक्रधर कंवर पदस्थ है। माधुरी पटेल सीएसईबी कॉलोनी में रहती है। 23 मार्च की दोपहर आए आंधी तूफान में कॉलोनी की बिजली चली गई। कॉलोनी में सिंगल फेज है। महिला सहायक अभियंता माधुरी पटेल ने बिजली बनवाने के लिए विभाग में शिकायत करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी निर्देशित किया। इसके बाद लाइन इंस्पेक्टर चक्रधर कंवर कर्मियों के साथ लाइन बनाने पहुंचे। वह पहले डीओ चेक करने गए फिर लाइन चेक करने लगे। इस दौरान सुधार कार्य में टाइम लग गया। सुधार कार्य में टाइम लगने से आक्रोशित होकर सहायक अभियंता ने फोन कर लाइन इंस्पेक्टर को अश्लील गालियां दी।
आवश्यक सूचना —-
पोडीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता श्रीमती माधुरी पटेल के द्वारा लाइन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंदी गाली गलौच की सूचना मिलने पर आज शाम छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ से यशवन्त राठौर तथा सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता ने फ्यूज आफ काल सेंटर में कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली, जिसमें सहायक अभियंता द्वारा अभद्र व्यवहार का आडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध है उनके द्वारा पूर्व में भी इस तरह का दुर्व्यवहार लाइन कर्मचारियों से किया गया है। जिसके संबंध में कर्मचारियों ने एक शिकायत पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा है तत्संबंध में उचित कार्यवाही हेतु अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता हुई है आगामी मिलकर इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही हेतु बिजली कर्मचारी संघ लामबद्ध होगा और इस प्रकार के दुर्व्यवहार का बिजली कर्मचारी संघ महासंघ पुरजोर विरोध करते हुए आगे आंदोलनकारी गतिविधि के लिए बाध्य होगा।