ChhattisgarhINDIAकानूनदेश - विदेशबड़ी ख़बरराज्य एवं शहररायगढ़

जेल से रिहाई पर आदतन बदमाश ने जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने कान पकड़ माफी मंगवा फिर से भेज दिया जेल

जेल से रिहाई पर आदतन बदमाश ने जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने कान पकड़ माफी मंगवा फिर से भेज दिया जेल

देखे वीडियो https://youtube.com/shorts/xk9tKtQdMeo?si=45jd5mbej_IGyL-h

Raigarh News:– जमानत पर छूटने के बाद एक आदतन अपराधी ने रिहाई का जश्न जुलूस निकालकर मनाया, लेकिन यह शक्ति प्रदर्शन उसके लिए भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, आरोपी को गिरफ्तार कर पहले कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, फिर न्यायालय में पेश कर दोबारा जेल भेज दिया गया।

Raigarh रायगढ़।कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले आदतन बदमाश दुर्गेश महंत ने जेल से रिहाई के बाद जुलूस निकालकर शहर में नारेबाजी की। उसके इस शक्ति प्रदर्शन का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी को पकड़कर पहले थाने लाया गया, जहां उससे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई और फिर उसे वापस जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गेश महंत (21 वर्ष) पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरारोड, बैकुंठपुर रायगढ़, लगभग तीन महीने पहले जूटमिल थाना क्षेत्र में दर्ज मारपीट के एक प्रकरण में जेल गया था। हाल ही में उसे कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने अपने साथियों के साथ बाइक रैली निकालते हुए पूरे शहर में शक्ति प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश मिले। थाना स्टाफ व साइबर सेल की मदद से दुर्गेश को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने जुलूस निकालने की बात कबूल की।
पुलिस रिकॉर्ड में यह भी सामने आया कि दुर्गेश महंत एक सक्रिय और आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कोतवाली सहित अन्य थानों में भी कई अपराध दर्ज हैं। इस पर शांति भंग व सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने का नया मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button