Chhattisgarhब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

CG Excise Department Action: 22 अफसर सस्पेंड, 39 की नई पोस्टिंग – घोटाले के बाद सरकार ने ली सख्त कार्रवाई

CG Excise Department Action: 22 अफसर सस्पेंड, 39 की नई पोस्टिंग – घोटाले के बाद सरकार ने ली सख्त कार्रवाई

Raipur | न्यूज़ डेस्क Nyaydhani

छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में हाल ही में सामने आए शराब घोटाले की जांच के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक साथ 22 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस निर्णय को विभागीय इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है।

घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने हाल ही में 29 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद सरकार ने तेजी से कदम उठाते हुए इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई केवल अनुशासन के तहत नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से की गई है।

✅ 39 अफसरों की नई पदस्थापना

22 अफसरों के निलंबन के बाद रिक्त हुए पदों को भरने के लिए सरकार ने 39 अधिकारियों की नई पोस्टिंग की सूची जारी कर दी है। इस सूची में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 10 नए परिवीक्षाधीन अफसरों को भी फील्ड में तैनाती दी गई है, जिससे यह साफ होता है कि सरकार अब युवा अधिकारियों पर भरोसा जता रही है।

🗂️ विभागीय आदेश हुए सार्वजनिक

तबादले और नियुक्ति से संबंधित सभी सरकारी आदेशों को विभाग की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है। नागरिक इन आदेशों को वेबसाइट के “सरकारी दस्तावेज़” अनुभाग में जाकर देख सकते हैं।

👉 देखें पूरा आदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button