न्यायधानी पुलिस के इस वीडियो की हो रही चर्चा..! क्या नशे मे धुत्त था आरक्षक…?सुनिये आरक्षक का पुरा वीडियो.और देखिये हरकत.!

बिलासपुर/ बिलासपुर की चकरभाटा पुलिस के आरक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है । आरोप है की चकरभाठा थाने मे पदस्थ आरक्षक प्रेम उपाधाय शेरे पंजाब ढाबा मे स्थित पान दुकान बंद कर करवाने के दौरान शराब के नशे मे धुत्त था और वर्दी मे आपत्तिक जनक भाषा और इशारों का इस्तेमाल कर रहा था इस दौरान किसी ने चकरभाठा में पदस्थ आरक्षक प्रेम उपाध्याय का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और दावा किया है इस दौरान आरक्षक नशे में धुत्त होकर पुलिस का पावर संचालक को दिखाते हुए धमकाने की कोशिश करता हुआ और अश्लिल इशारे करते हुए नजर आ रहा है ।

विडियो
जबकि चकरभाटा क्षेत्र में काली ढाबा, बालाजी ढाबा ,और देशी मुर्गा ढाबा सहित कई ढाबा में देर रात तक नियमों के विरुद्ध परोसने ने की शिकायत लगातार सामने आते रहती ।है इन शिकायतों पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से आए दिन काली ढाबा सहित अन्य ढाबाओ पर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उसके बाद भी पेट्रोलिंग की टीम इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है
इस वीडियो में दावा किय किया जा रहा है की कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी के नशे में धुत्त था और अश्लील इशारे कर रहा था । इस दौरान आरक्षक ने वर्दी का रौब भी दिखाया। जबकि क्षेत्र में संचालित ढाबा में देर रात तक शराब परोसी जा रही है । वीडियो में आरक्षक पान दुकान वाले को पीछे के रास्ते से सामान बेचने की नसीहत देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाले सूत्र ने दावा किया है की आरक्षक उस समय खुद शराब के नशे में था और अनाप-शनाप बातें कर रहा था।
जबकि बारे में आरक्षक प्रेम उपाध्याय का कहना है की उच्च अधिकारियों के कहने पर वह शेरे पंजाब ढाबा के सामने संचालित पान दुकान को बंद करवाने गया हुआ था । इस वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा है की आरक्षक का यह व्यवहार अनुशासित था या गलत..? फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है और सवाल उठ रहे हैं की क्षेत्र में संचालित ढाबो पर शराब पिलाने वाले पर आखिरकार पुलिस इतनी सख्त क्यों नजर नहीं आती है।