Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरसुरक्षा

होली पर सख्त पहरा: बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा का उठाया बीड़ा, खुद सड़कों पर उतरे SP!

बिलासपुर। होली के रंग में खलल डालने वालों पर इस बार बिलासपुर पुलिस की कड़ी नजर रही। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) खुद सड़कों पर उतरे और जवानों का हौसला बढ़ाया।

त्योहार की खुशी में कोई बाधा आए, इस संकल्प के साथ बिलासपुर पुलिस बीते 24 घंटे से लगातार मुस्तैद रही। शहर के हर गलीमोहल्ले में पेट्रोलिंग की गई, जिससे लोग बिना किसी डर के होली का आनंद उठा सकें।

SP की सख्त चेतावनी!


रजनेश सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!” होली के बहाने हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात

लगातार गश्त कर रही थी पुलिस टीम

हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी मॉनिटरिंग

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

होली के रंग में सुरक्षा का पहरा
होली के दौरान पुलिस की मुस्तैदी से शहरवासियों को बेफिक्र होकर रंगों का आनंद उठाने का मौका मिला। आम जनता ने भी पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button