
न्यायधानी बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा

बेलगहना तहसील छेत्र में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है आसपास के ग्रामों में अनेक स्थानों पर रेत माफियाओं द्वारा रेत का भंडारण किया गया है। इस रेत भंडारण की जानकारी राजस्व व खनिज विभाग को भी है,लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंख मूंदे बैठे हैं। देखकर भी अनदेखा करने की इसी प्रवृत्ति के कारण पूरे क्षेत्र में रेत माफियाओं को शह मिली हुई है।

बता दें कि इन दिनों अरपा नदी से रेत माफियाओं गांव में मंदिर बनाने व सरकारी काम के नाम पर डंप कर रहे है जैसे कि बेलगहना तहसील छेत्र के ग्राम कूपाबांधा पैनरा, पहन्दा,खोंगसरा,रतखंडी,में मुख्य सड़क किनारे खाली जगह मिली तो कर दी रेत की डंपिंग रेत स्टॉक रखने का एक भी व्यक्ति को लाइसेंस नहीं मिली है

अनदेखी:रेत की ओवरलोड गाड़ियां चलाई जा रहीं = हाईवे से रेत माफियाओं द्वारा ओवरलोड हाइवा से रेत भरकर परिवहन किया जा रहा है। वर्तमान में अरपा नदी घाट से रेत का परिवहन किया जा रहा है। रेत माफियाओं द्वारा मिलीभगत कर बिना राल्यटी के ओवरलोड गाड़ी भरकर रेत भेजा जा रहा है। माफियाओं द्वारा वाहन को बिना त्रिपाल से ढके सड़कों पर वाहन दौड़ाया जा रहा है। इसके चलते हाइवा में भरे हुए रेत खुले होने कारण उड़ कर मार्ग पर चलने वाले लोगों के आंखों मे घुस रहा है। इससे किसी भी वक्त दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना है।

रेत उत्खनन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किए जाने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया हे। इसके बाद भी देर रात तक रेत माफिया द्वारा बेखौफ होकर रेत निकाला जा रहा है। रेत खदानों का जो ठेका हुआ है, उसका दायरा कहां तक है यह भी माइनिंग विभाग जांच नहीं करती.
छतौना ग्राम पंचायत के आसपास के रेट खदानों में जहां रॉयल्टी दी जा रही है इसके बावजूद कुछ पंचायत प्रतिनिधियों पर आरोप है की रॉयल्टी होने के बावजूद ट्रैक्टर जैसे वाहनों से भेजो अवैध वसूली की जा रही है जिसके चलते हुए ग्रुप से भी रेत के परिवहन करने वाले सकते में है