छत्तीसगढ़

CG News : मंत्री के प्रवास के दौरान गायब रहना अधिकारी को पड़ा भारी, निलंबन आदेश जारी

बालोद। CG News : महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रवास के दौरान महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति के अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबन आदेश जारी किया गया है।

15 अप्रैल को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बालोद आई थी। विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, नशा केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन गायब थे।

निरीक्षण में सामने आया कि आंगनबाड़ी केंद्र पाररास इंदिरा गांधी वार्ड 18/1 में उपस्थिति वास्तविकता से अधिक दर्ज की गई थी। पोषण ट्रैकर ऐप में टीएचआर की प्रविष्टि अधूरी पाई गई और रिकॉर्ड अद्यतन नहीं थे। सखी वन स्टॉप सेंटर की सक्रियता नहीं दिखी।

निलंबन के दौरान कार्यस्थल बिलासपुर में होगाअधिकारी के अपने काम में लापरवाही और जिमेदारियों को नजरअंदाज करने की वजह से उन पर सरकारी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसके कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड (निलंबित) कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका कार्यस्थल अब बिलासपुर जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग होगा। उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार जीवनयापन के लिए जरूरी भत्ता मिलता रहेगा। जिला महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत मंत्री से जनप्रतिनिधियों ने भी की थी। उन्हें किसी जानकारी के लिए मोबाइल फोन से सपर्क करने पर वे कॉल रिसीव नहीं करते हैं और दोबारा जवाब भी नहीं आता है। इससे काफी लोग नाराज थे।

Related Articles

Back to top button