छत्तीसगढ़

स्कूली बच्चों में पौष्टिक भोजन के साथ पढ़ाई में बढ़ी रुचि

सुकमा । सुकमा जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोजन कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। कोंटा विकासखंड के नियद नेल्लानार गांव प्राथमिक शाला सामसट्टी में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने न्यौता भोज कार्यक्रम कराया। इस अवसर पर बच्चों को गरम और पौष्टिक भोजन जैसे चावल, दाल, सब्जी, और लड्डू परोसे गए।

 

भोजन से पहले बच्चों ने हाथ धोने की आदत को अपनाया और साफ-सुथरे हाथों के साथ अपनी खुशी व्यक्त की। श्रीमती नम्रता जैन ने बच्चों के साथ भोजन साझा करते हुए बच्चों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने कहा न्योता भोजन योजना बच्चों को बेहतर पोषण और सामुदायिक समर्थन प्रदान कर रही है। यह बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में भी वृद्धि होगी।

 

न्योता भोजन, सामुदायिक भागीदारी का अनूठा उदाहरण

 

राज्य शासन और भारत सरकार की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत ष्न्योता भोजष् कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। यह कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है और इसका उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। यह सामुदायिक भावना को सशक्त बनाने का माध्यम बन रहा है। बच्चों के व्यवहार और रुचि में सकारात्मक बदलाव

 

न्योता भोजन कार्यक्रम से आता है। न्यौता भोज से बच्चों की भोजन आदतों और स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलने से बच्चों में स्कूल जाने की रुचि बढ़ी है। साथ ही, इस पहल से अभिभावकों और समाज के बीच स्कूलों के प्रति जवाबदेही और सहभागिता भी बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button