रानी गांव के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में एसडीएम का औचक निरीक्षण, गंदगी पर नाराज़गी

छात्रों से मिलकर ली जानकारी, भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया, लेकिन साफ-सफाई के अभाव पर नाराज़गी व्यक्त की
रतनपुर: रानी गांव स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चों से बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता, पढ़ाई और खेलकूद से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने बताया कि उन्हें समय पर और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मिलता है।

हालांकि, छात्रावास में पसरी गंदगी और अव्यवस्था देखकर एसडीएम नाराज हुए। उन्होंने तत्काल तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे छात्रावास का नियमित निरीक्षण करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। एसडीएम ने छात्रावास में बागवानी, योग और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।

छात्रावास में साफ–सफाई का अभाव भोजन की गुणवत्ता पर संतोष
तहसीलदार को निर्देश
एसडीएम ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले बच्चे हमारे भविष्य हैं और उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रहना चाहिए। उन्होंने छात्रावास के कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और छात्रावास को साफ-सुथरा रखें।
इस दौरान रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता हॉस्टल अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।