

बिलासपुर – कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन पर गिरी गाज! आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट से जुड़े मामलों की विवेचना और चालानी कार्रवाई में भारी लापरवाही बरती।

निलंबन के बाद चर्चाओं का दौर गर्म!
नवीन देवांगन हाल ही में धर्मांतरण विरोध को लेकर हुए विवाद में भी सुर्खियों में थे। हालांकि, प्रशासन के आदेश में इस घटना का कोई जिक्र नहीं है। सवाल ये उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ लापरवाही की वजह से हुई या फिर इसके पीछे कुछ और कारण भी हैं?
अब क्या होगा?
निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, बिलासपुर रहेगा और उन्हें नियमित निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
