ChhattisgarhINDIAकोरियातबादला
एसपी ने किया थोक में तबादला आदेश जारी,108 पुलिसकर्मी बदले गए



Koriya news:– एसपी रवि कुर्रे ने थोक में 108 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने थोक में पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है। एक निरीक्षक,चार उप निरीक्षक,तीन एएसआई समेत 108 पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है। महिला आरक्षकों के बीच तबादला आदेश जारी किए गए हैं। देखें आदेश….

