छत्तीसगढ़

राजधानी में गिरफ्तार हुआ झारखण्ड के कुख्यात गैंग का शूटर

रायपुर । झारखण्ड में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को रायपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विक्की वर्मा झारखण्ड के कुख्यात सूजीत गैंग का शूटर है। रांची के थाना ओरमांझी में आरोपी विक्की वर्मा के खिलाफ कई अपराध दर्ज है।

 

झारखण्ड के जिला रांची के थाना ओरमांझी में दर्ज अपराध क्रमांक 189/24 धारा 109, 118(1), 118(2), 111(2), 111(3), 111(4), 111(5), 111(6), 111(7), 308(2), 308(3), 308(4), 308(5), 61(2) बी.एन.एस. 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गोलीबारी और रंगदारी में संलिप्त आरोपी विक्की वर्मा के संबंध में रायपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी।

 

आईजी अमरेश मिश्रा व एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी विक्की वर्मा की लगातार सघन पतासाजी करते हुए गोपनीय ऑपरेशन चलाकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा।

 

गया तथा आरोपी के संबंध में झारखण्ड पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर झारखण्ड पुलिस द्वारा आरोपी विक्की वर्मा को अपने सुपुर्द में लेकर जिला रायपुर से जिला झारखण्ड हेतु ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी विक्की वर्मा शशांक (डेविल) पिता राम लखन वर्मा उम्र 32 साल निवासी वेद नारायण लेन कव्हरी रोड रांची झारखण्ड ।

Related Articles

Back to top button