रतनपुर पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 17 भैंसों से भरी ट्रक पकड़ी

बिलासपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रतनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों द्वारा 17 भैंसों से भरी ट्रक को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, जिसे पीछा कर रतनपुर पुलिस ने रोका।
गिरफ्तार आरोपी शाहरुख कुरैशी साकिन दढ़ी हसनपुर जिला सामली उत्तर प्रदेश है। वाहन में कुल 17 नग मवेशी जिसमें 13 नग भैंसा, 02 नग भैंस तथा 02 नग भैंसा मृत अवस्था में गाड़ी के अंदर बिना चारा पानी के ठूस-ठूसकर भरा हुआ मिला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी शाहरुख कुरैशी के पास से करीब 1609000/- रुपये का सामान जब्त किया गया, जिसमें मवेशी, आयशर वाहन और मोबाइल शामिल हैं।
आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत, बेलगहना प्रभारी उनी राज सिंह, सउनि पवन सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

