INDIAखेल खिलाड़ीछत्तीसगढ़नियुक्तिबिलासपुरब्रेकिंगहाथी समस्या

कलेक्टर ने जारी किए तहसीलदारों के तबादला आदेश, आईएएस को दिया तहसीलदार का चार्ज

 

कलेक्टर ने 8 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है। प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना को कोटा का तहसीलदार नियुक्त किया गया है।

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में सात तहसीलदार व अतिरिक्त तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इसके अलावा प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना को कोटा तहसीलदार का चार्ज दिया गया है। वे इस वक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर और सीएमओ तखतपुर के चार्ज में थे। इस पर पर उनका प्रशिक्षण खत्म होने के पश्चात कलेक्टर ने उन्हें अगले चरण के प्रशिक्षण के लिए तहसीलदार कोटा बनाया हैं। कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू को पचपेड़ी तहसीलदार बनाया गया है।

 

इसके अलावा नजूल तहसीलदार शिल्पा भगत का भी कद जारी तबादला आदेश में बढ़ा है। उन्हें रतनपुर का तहसीलदार बनाया गया है। उनके पास नजूल तहसीलदार बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार भी बना रहेगा। अश्वनी कंवर को सकरी से कोटा का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता को सकरी का तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा चार नायब तहसीलदारों के भी तबादले हुए हैं। देखें आदेश…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button