ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बर

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

Baludabajar बलौदाबाजार।   आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बलौदा बाजार तहसील के ग्राम पहंदा में पुराना आंगनबाड़ी भवन के पास खड़े एक की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आज दोपहर बलौदाबाजार में ग्राम पहंदा में दोपहर को बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पुराना आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से बचने के लिए प्रतीक कोसले एवं 8 अन्य रुके हुए थे। बिजली गिरने की वजह से प्रतीक कोसले उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा की मृत्यु हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुए दीपक सोनी का हालचाल जानने कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को संध्या जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा और बेहतर इलाज के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया।सीएमएचओ  डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि भर्ती 8 लोगों का इलाज जारी है और  उनकी स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button