
बिलासपुर रिपोर्ट सुरेंद्र मिश्रा
जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 16 से की दावेदारी,,

काम किया है काम करेंगे झूठा वादा नहीं करेंगे
जीपीएम / जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 महिला वर्ग जनपद पंचायत गौरेला से श्रीमति बिमला शिव कोराम ने बोकरा मुड़ा से अपनी दावेदारी ठोकी है श्रीमति बिमला शिव कोराम लगातार सक्रिय महिला है इस बार उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 16 से जनपद सदस्य के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है इस छेत्र मे टीकर,आमगांव, पूटा, एवं बस्ती बगरा, शामिल है
