“अब चोर तखत और पंखा भी ले उड़े तो हैरानी कैसी? पुलिस भी अब फिल्मी अंदाज में पकड़ रही है!”
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र खुटाघाट इलाके में फार्म हाउस से कुर्सी, तखत और पंखा जैसे घरेलू सामान तक चुराने वाले दो शातिर चोर आखिरकार रतनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चोरी के इस अजीबो-गरीब और फिल्मी स्टाइल वाले मामले में आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने टुल्लू पंप, वेल्डिंग मशीन और सबमर्सिबल पंप के साथ-साथ दीवान, कुर्सी और तखत तक पार कर दिए थे।
गिरफ्तार आरोपी –
संजय उर्फ मोटू पटेल, पिता रामायण पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी सॉधीपारा रतनपुर
गंगाराम उर्फ पक्का पटेल, पिता रामायण पटेल, उम्र 27 वर्ष, निवासी सॉधीपारा रतनपुर
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी की कड़ी जुड़ गई, जिसमें पहले ही दो अन्य आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं।