आयोजनछत्तीसगढ़रतनपुर

धमाल की धमक और जयजय श्रीराम के उदघोष से गूंजता रहा महामाया धाम


(हजारों की संख्या में हिंदुओं ने निकाली श्रीराम झाँकी)
रतनपुर— चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस हिन्दू नव वर्ष मनाने हजारों की संख्या में नगरवासीयों ने ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली,लगभग दो किलोमीटर लंबी रैली निकालकर नववर्ष का स्वागत करते हुए समूचा नगर जयजय श्री राम के उदघोष से घण्टो गूंजता रहा,वही
धुमाल पार्टी के ढोल ताशे और आतिशबाजी से लोग नाचते झूमते रहे,


विदित हो कि हिन्दू नववर्ष का उत्सव पूरे जोश खरोश के साथ आज धूमधाम से मनाया गया,पूरे नगर को भगवा ध्वज,भगवा तोरण,भगवा लाईट से सजाकर
नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में नगर के असंख्य युवाओं ने बड़े ही जोश खरोश के साथ हिन्दू नववर्ष मनाया,दोपहर तीन बजे से हजारों की संख्या में महिला पुरुष माँ तुलजा भवानी मन्दिर परिसर पर इकट्ठा होकर श्रीराम झांकी का पूजा पाठ कर भव्य शोभायात्रा का श्री गणेश किया,तदोपरांत सैकड़ो की संख्या में भगवा ध्वज लगाकर मोटर साइकिल रैली के साथ जयजय श्रीराम का उद्घोष करते हुए तथा हजारो की संख्या में पदयात्रा कर रहे  लोंगो ने श्रीराम भजन गाते हुए शोभायात्रा को आगे बढ़ाया,
हर चौक पर अतिशबाजी के साथ फूलों की बारिश से स्वागत
 रतनपुर में इस वर्ष पुनः इतिहास रचने वाला शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसमें नगर के हर वर्ग के लोंग खुले मन से शामिल होकर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे थे,भव्य शोभायात्रा का नगर के हर चौक में शानदार आतिशबाजी व फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया,वही महामाया चौक में शोभायात्रा में शामिल असंख्य जन धमाल के तेज धमक में घण्टो थिरकते रहे,
श्रीराम जी की राजसी श्रृंगार सहित जीवंत झांकी व रामभक्त हनुमान जी विशालकाय रूप का दर्शन लाभ,पुष्पक विमान की झांकी, बनारस से आये हुए शिव अघोरी झांकी ग्रुप की शिव भक्ति प्रस्तुति,रामायण के विभिन्न पहलुओं का शानदार चित्रण के साथ ही शानदार शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया,
धार्मिक आयोजन की भव्यता के साथ ही ऐतिहासिक धुमाल तथा भव्य आतिशबाजी देखते बन रहा था,
 महाआरती के साथ शोभायात्रा सम्पन्न*
लगभग सात किलोमीटर की ऐतिहासिक शोभायात्रा का समापन गज किला परिसर में श्रीराम झांकी के महाआरती व प्रसाद वितरण उपरांत सम्पन्न हुआ,
रतनपुर के इतिहास में आज तक का यह पहला एतिहासिक आयोजन रहा जिसमे नगर के समस्त जन बिना किसी भेदभाव के स्वच्छ मन से शामिल होकर आपस मे एकमयी होने का संदेश दिया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button