अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरब्रेकिंग

देखिए वीडियो : देर रात कटघोरा गोलीकांड : फिल्मी स्टाइल में आरोपी धर दबोचा, बस में बैठकर भागने की फिराक में था

अंकित सिंह : संवाददाता

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग में बुधवार रात करीब 11 बजे गोली चलने से सनसनी फैल गई। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कसनिया निवासी सिकंदर मेमन के घर के सामने से एक अज्ञात युवक एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर फायरिंग करता हुआ गुजरा। गोलीबारी में एक राउंड शटर पार कर गया जबकि दूसरी दरवाजे पर लगी। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उस समय परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने दहशत फैलाने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया।

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, फिर कपड़े बदलकर देने लगा चकमा

घटना के बाद आरोपी कसनिया से हाईवे की ओर भाग रहा था तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गिर पड़ा। मौके की नजाकत देखते हुए उसने शर्ट बदलकर लोगों को चकमा देने की कोशिश की। इसी बीच गांव के युवकों को शक हुआ और उन्होंने पीछा किया। खुद को घिरता देख आरोपी बस में सवार होकर कटघोरा भागने की फिराक में था, लेकिन बस स्टैंड से पहले ही स्थानीय लोगों और कटघोरा पुलिस ने मिलकर उसे दबोच लिया।

एसपी पहुंचे मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि “दो राउंड फायरिंग हुई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।”

घटना स्थल पर एडिशनल एसपी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button