छत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश काकाफंसे फ्लाइट में जानिए कैसे

फ्लाइट में फंसे पूर्व सीएम , 40 मिनट तक लॉक रहा विमान का दरवाज़ा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

रायपुर, 18 जून 2025 — रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर एक तकनीकी खामी के चलते दिल्ली से आई इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। विमान का मुख्य दरवाज़ा लैंडिंग के बाद करीब 40 मिनट तक नहीं खुल पाया, जिससे यात्रियों में घबराहट और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस विमान में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक चातुरी नंद, और रायपुर की महापौर मीनल चौबे समेत कई अन्य विशिष्ट यात्री सवार थे। फ्लाइट ने निर्धारित समयानुसार दोपहर 2:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी, लेकिन दरवाज़ा न खुल पाने के कारण यात्रियों को लंबे समय तक विमान के भीतर ही रहना पड़ा।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट के लैंड होने के बाद ग्राउंड स्टाफ और तकनीकी विशेषज्ञों ने समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए। लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाज़ा खोला जा सका, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हालांकि किसी भी यात्री को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन घटना के बाद एयरलाइंस की तकनीकी दक्षता और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंडिगो से जवाबदेही की मांग की है।

घटना के संबंध में इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाएं यात्रियों के मन में भय उत्पन्न करती हैं और इनसे एयर ट्रैवल की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है।

संबंधित अधिकारी और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से इस घटना पर रिपोर्ट मांगे जाने की संभावना है। फिलहाल, यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button