Chhattisgarhछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर
Janjgiri news:– वर्षों से अनुपयोगी कुएं में गिरकर युवक की हुई मौत, कुएं में मिला शव

Janjgiri news:– जांजगीर के कचहरी चौक मे 52 वर्षिय योगेन्द्र शर्मा पिता बंशीलाल शर्मा जयभारत स्कूल के पीछे निवासरत रहते है का सुबह 8 बजे कापरेटीव्ह बैंक के सामने।

स्थित बरसो से कचरा भरे कुँए मे गिरकर मौत हो गई है इस मौके पर प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की युवक सुबह कुँए के पार मे बैठा हुआ था अचानक से पलट कर कुँए मे गिरगया जैसे ही कुँए मे गिरते देखा लोगो ने 112 को फोन करके युवक के कुँए मे गिरने की जानकारी दी जिसपर मौके पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर खोजबीन शुरू किया जिससे युवक का शव कुँए मे मिला वहीं बताया जा रहा है की मृतक योगेन्द्र शर्मा पूर्व मे बारहवी बटालियन मे नौकरी पर था जिसमे से वो रिजाइन दे चुका था।
