
Janjgir news:– जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने कृषि साख सहकारी समिति में समिति प्रबंधक नियुक्त करने के अपने ही आदेश को तीन दिनों में टंकण त्रुटि बता बदल दिया है। जबकि नियमतः तीन वर्षों की परिवीक्षा अवधि के दौरान तबादला नहीं हो सकता।
Janjgir जांजगीर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक ने तीन दिनों में ही अपना आदेश बदल दिया है। समिति प्रबंधक को पदस्थापना देने के तीन दिनों के भीतर ही परिवीक्षा अवधि में आदेश में संशोधन कर टंकण त्रुटि बता अन्य समिति में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि नियमानुसार परिवीक्षा अवधि में तबादला नहीं किया जा सकता। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि यह एक मात्र टंकण त्रुटि के चलते हुआ है। जो पिछली दागी समितियां थी उसमें बिना कोई गड़बड़ियां धान खरीदी सम्पन्न करवाने बैंक के कर्मचारी को भेजा गया है।

साल भर पहले पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ के द्वारा बैंक को रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अनुमति के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक नवा रायपुर अटल नगर रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञापन जारी कर एवं व्यापम से भर्ती परीक्षा पूर्ण करने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग प्रक्रिया के पश्चात जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को प्राप्त हुई। शैक्षणिक करता एवं अन्य आवश्यक योग्यताओं का मिलन 3 दिसंबर को किया गया। इसके बाद विकास कुमार पिता शिवधन कुमार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महंत में पोस्टिंग दी गई। उनकी पोस्टिंग 3 वर्ष के लिए परिवीक्षा अवधि में थी।
पोस्टिंग आदेश में स्पष्ट था कि 3 वर्षकी परिवीक्षा समाप्ति के पूर्व स्थानांतरण हेतु आवेदन अथवा सिफारिश अयोग्यता मानी जाएगी। परिवीक्षा अवधि के दौरान कार्य संतोष जनक पाए जाने पर चयनित पद पर नियुक्त किया जाएगा।
इस आदेश को दरकिनार कर तीन दिनों बाद ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 16 दिसंबर 2024 को अपनी टंकण त्रुटि मानते हुए यह आदेश जारी कर दिया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तुलसी में विकास कुमार पिता शिवधन कुमार को नियुक्ति दी जाएगी। आदेश के अनुसार विकास कुमार को 15 दिवस में तुलसी सहकारी समिति में ज्वाइनिंग देने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि 50 रुपए के स्टांप में नियुक्ति आदेश में उल्लेखित सभी शर्तों को स्वीकार करने हेतु शपथ पत्र देने को कहा गया है। इस तरह से मात्र तीन दिनों में ही टंकण त्रुटि के माध्यम से अपने ही द्वारा जारी पोस्टिंग आदेश में परिवर्तन कर दिया गया है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी:–
इस संबंध में जब एनपीजी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिन समितियों ने धान खरीदी में गड़बड़ी और अनियमितताएं और गड़बड़ियां की थी उन समितियों में बैंक के कर्मचारियों को सीधे धान खरीदी की निगरानी के लिए समिति प्रबंधक बना कर पदस्थ किया जा रहा है। इससे इस वर्ष गड़बड़ियां रोकने को मिलेंगी। इसी तारतम्य में विकास कुमार को तुलसी में पदस्थ किया जाना था,पर पोस्टिंग हेतु जो प्रस्ताव बना था उसमें भुलवश टंकण त्रुटि के चलते गलत जगह टिक हो गया। जिसके चलते तुलसी की बजाय महंत पोस्टिंग आदेश जारी हो गया था। जिसे सुधार कर और कमेटी में प्रस्ताव पास कर अनुमोदन के पश्चात तुलसी जारी किया गया है। इसमें सब कुछ नियमतः किया गया है।

