छत्तीसगढ़जांजगीरदेश

जांजगीर-चांपा जिला में दूरबिन पद्धति द्वारा बिना चिर फाड़ के गाल ब्लेंडर की पथरी जैसें जटिल बीमारी का पहला आपरेशन ! कृष्णा हांस्पिटल चांपा के सर्जन डाक्टर अमृता सोनी की टीम ने दुरबिन पद्धति से किया सफल आपरेशन , युवक को मिला जीवनदान

चांपा के सर्जन डाक्टर अमृता सोनी की

चांपा के सर्जन डाक्टर अमृता सोनी

जांजगीर चांपा।
तेजी से बदलते समाज और आधुनिक जीवन शैली के चलते युवाओं में ही नही बल्कि बच्चों और बड़े-बुजुर्गो में भी स्वास्थ्य संबंधी नई-नई समस्याएं आ रही हैं । एक समय था जब बीमारियों को वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियां माना जाता था , आज वे बड़ी तादात में युवाओं को परेशान कर रही हैं ऐसी ही एक जटिल केस सामने आया हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्रीकृष्णा हांस्पीटल चांपा में । परशुराम मार्ग गौरव पथ पर स्थित कृष्णा हांस्पीटल में जांजगीर-चांपा जिले का सर्वप्रथम दूरबिन पद्धति द्वारा लैप्रोस्कोपिक Laproscopic Cholecystectomy कोलेस्टोमिक ( Laproscpic Cholecystectomy ) आपरेशन सफलता पूर्वक सर्जन विशेषज्ञ डां श्रीमति अमृता सोनी की टीम द्वारा किया गया । गौरतलब हैं कि मरीज़ संतोष कुमार कश्यप ग्राम किरारी के रहने वाले हैं उनको काफी समय से पेट में ब्याधि था । पेट में दर्द ,मतली ,भूख ना लगने की समस्या ,पेट में जलन संबंधी विभिन्न व्याधियों से वह परेशान रहता था । कई अस्पतालों में इलाज करवाने के बाद भी अपनी शारीरिक बीमारी से निजात नहीं कर पा रहा था इस कारण से परेशान हो चुका था । कुछ दिन पहले कृष्णा हांस्पीटल चांपा में अपनी तकलीफ़ लेकर आया । डाक्टरों की टीम ने परीक्षण उपरांत उन्हें पित्त की थैली में गाल ब्रेडर में ब्लाकेज का पता चला यानि कि पथरी की थैली में पथरी का पता चला ,जिसका मरीज के लिए आपरेशन करवाना आवश्यक था ।

पथरी का कृष्णा हांस्पीटल में पहली बार दुरबिन पद्धति द्वारा सफल आपरेशन ।

पेट दर्द से पीड़ित नवयुवक संतोष कश्यप का कृष्णा हांस्पीटल में सफलता पूर्वक दुरबिन पद्धति आपरेशन से आपरेशन किया गया । दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए सर्जन डां श्रीमति अमृता सोनी ने कही कि दुरबिन पद्धति से आपरेशन करने की हमारी यही विशेषता हैं कि इसमें बिना चीर-फाड़ के गाल ब्लेडर की पथरी का आपरेशन हैं । इस आपरेशन के द्वारा पीड़ित मरीज जल्दी ही अपनी दैनिक चर्या कर लेता हैं ,उसे किसी सहारे की भी आवश्यकता नहीं होती हैं । हमारे यहां भर्ती संतोष कश्यप को आपरेशन‌ के पांच दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई । ओपन पुरानी तकनीक से यदि यही आपरेशन होता तो मरीज़ को पूरी तरह से स्वस्थ होने में कम-से-कम एक माह तक का समय जरुर लगता । प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता , ब्यूरो चीफ पवन अग्रवाल , शशिभूषण सोनी , स्वर्णकार समाज केद्रीय संरक्षक अमरनाथ सोनी ,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ,अध्यक्ष जयदेव सोनी , सर्किल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, युवा अध्यक्ष अनिल सोनी , महिला मंडल अध्यक्ष रजनी-सिंद्धनाथ सोनी, पूर्व पार्षद शशिप्रभा सोनी , भाजपा नेत्री श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय , शांता गुप्ता ,प्राचार्या श्रीमति कुमुदिनी-रविंद्र द्विवेदी , डां राधेश्याम सोनी, डां शारदा सोनी , सहित अन्यान्य लोगों ने डां श्रीमति अमृता सोनी और टीम को सफल आपरेशन के लिए बधाई दिया हैं ।

आपरेशन

यहां आपरेशन के लिए पहुंचें मरीज संतोष कश्यप के पास आपरेशन के लिए दो-विकल्प थे । पहला ओपन सर्जरी और दूसरा
लैप्रोस्कोपिक कोलेसी पद्धति द्वारा आपरेशन करवाना । मरीज ने डाक्टर की सहमति से दूसरी पद्धति को चुना और मात्र पांच दिनों के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई । पहले ऐसे बीमारी के इलाज के लिए जांजगीर-चांपा जिले में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी । लोगो को इलाज के लिए अक्सर बाहर जाना पड़ता था,जो कि अपने आप में एक समस्या होती थी । यह सफल आप्रेशन जांजगीर-चांपा जिला उप-मुख्यालय के नगर चांपा के मरीजों के लिए बहुत बडी राहत देने वाली हैं । जिलावासियों के लिए श्रीकृष्णा हांस्पिटल एक आशा की किरण लेकर आई हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button