छत्तीसगढ़

भिलाई 3 में शिक्षक नगर कॉलोनी स्थित एक घर में चोरी, दो लड़के गिरफ्तार…

दुर्ग,17अप्रैल 2025  । जिले के भिलाई 3 में शिक्षक नगर कॉलोनी स्थित एक घर में चोरी हुई है। चोरी घर के मालिक के नाबालिग भतीजे ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर की। इसके बाद उन्होंने चोरी के सोने के बिस्किट को अपने पिता के पास गिरवी कर दिया। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि नूतन चौक शिक्षक कॉलोनी भिलाई-3 निवासी राधिका हरदेल (41साल) पति विजय हरदेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से लगभग 8 लाख रुपए को सोने-चांदी के गहने पार हो गए। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

 

ने बताया कि चोरी की घटना 14 अप्रैल 2025 को हुई। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 85 हजार रुपए होगी। मामला बड़ा होने पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने तुरंत छानबीन शुरू की । पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि उन्होंने राधिका के देवर के लड़के और उसके नाबालिग दोस्त पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई और जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने आलमारी के अंदर से सोने चांदी के जेवरात निकाले और उसके बाद जेवर को भतीजे ने अपने पास रखा और सोने के बिस्किट को अपने नाबालिग साथी को दिया। उसे लेजाकर उसने अपने पिता की सोने चांदी की दुकान में 1 लाख 30 हजार में गिरवी रख दिया। पुलिस नाबालिग बेटे से चोरी का मामल खरीदने वाले पिता संतोष दुलानी को गिरफ्तार किया है। संतोष ने बताया कि उनकी सोने चांदी की दुकान है। उसके पास बेटा सोने के बिस्किट लेकर आया था। वो करीब 15 ग्राम का था। उसने उसे 1,40,000 रुपए में गिरवी रखा और बेटे को 1,30,000 रुपए दिए थे।

Related Articles

Back to top button