छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बररायपुर

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ मे आईएएस अफसरों के प्रभार, बदले देखें आदेश. .

रायपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। निहारिका बारिक को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का एडिश्नल राज्य दिया गया है।इसके अलवा सीआर प्रसन्ना को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान से मुक्त कर दिया गया ।

साथ ही हिमशिखर गुप्ता को गृह एवं जेल विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। जबकि चंदन कुमार को नियंत्रक खाद्य औषधि, राजेंद्र कटारा को पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी का एडिश्नल चार्ज और कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं की ज़िम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button