छत्तीसगढ़बिलासपुररतनपुरसामाजिक

सामूहिक वनभोज में शामिल हुए सैकड़ो परिवार,(बीते दस वर्षों से हो रहा यह आयोजन )


रतनपुर– नगर के गणमान्यजनों द्वारा आयोजित वनभोज में बीते रविवार को नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के सैकड़ो परिवार ने अपनी उपस्थिति देकर वन क्षेत्र जमुनाही में वनभोज का लुत्फ उठाया,सामाजिक समरसता का प्रतीक इस कार्यक्रम का नगरवासियों ने जमकर प्रशंसा की,
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष ठंड के प्रारम्भ होते ही यह गरिमामय आयोजन नगर के गणमान्य नागरिकों व विभिन्न सेवा भावी संगठनों द्वारा किया जाता है,बीते दस वर्षों से वनभोज का आयोजन आसपास के वन क्षेत्रों में होता चला आ रहा है,इस वर्ष यह वनभोज का गरिमामय आयोजन ग्राम घासीपुर में स्थित सागौन प्लांट के बीच स्थित वनभूमि में सम्पन्न हुआ,जिसमे गीत गजल सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजको द्वारा कराया गया,आयोजन प्रमुख बालकृष्ण मिश्रा व संजय चन्देल ने बताया कि वनभोज कराने का एकमात्र उद्देश्य होता है

हम सभी नगरवासी एक साथ अपने अपने परिवार के साथ छतीसगढ़ी ब्यजनों का आनन्द लेते हुए हम सभी भारतवासी एक है एक थे और एक रहेंगे की कामना करना रहता है,परम्परागत वनभोज के कार्यक्रम में सभी समुदाय व धर्म के लोग शामिल होकर एक साथ पंगत लगाकर भोजन करते है,इस वर्ष वनभोज में छत्तीसगढ़ी सब्जी ब्यजन के रूप में डुबकी कढ़ी शामिल रहा,जिसका लोंगो ने जमकर लुत्फ उठाया,
गीत गजल ने बांधा शमा
नगर के प्रसिद्ध गायक विकाश मिश्रा ने अपनी शानदार टीम के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान शमा बांधे रहे,किशोर कुमार,रफी दा ,सहित अनेक नामी हस्तियों के शानदार गानो की गायकी देर शाम तक वन क्षेत्र में गूंजती रही,वही जयप्रकाश कश्यप ने भोले ओ भोले ,गीत की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी,वही वैभवी वेलफेयर सोसायटी के छात्राओं ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई,
कार्यक्रम को सफल बनाने में ,मुकेश श्रीवास्तव,श्रवण विश्वकर्मा,रविन्द्र सोंनी,संजय जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, अमोलदास मानिकपुरी,डॉ राजू श्रीवास,डॉ महेंद्र कश्यप, ज्ञानाधार शास्त्री ,डीके दुबे ,विजय बिसेन विक्की,ललित अग्रवाल सहित असंख्यजनो का योगदान शामिल रहा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button