डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे, बच्चों ने दी पर्यावरण संरक्षण की सीख

गोबरीपाट, कोटा। डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में सावन माह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्रीन डे कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना और हरी सब्जियों के सेवन को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक हरे रंग की सजावट से सजाया गया। सभी छात्र-छात्राएं हरे रंग की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे और विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के लिए रंग भराई, ड्राइंग, स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ओ.पी. तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए हरियाली जरूरी है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इनमें शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ग्रीन डे के इस आयोजन से बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता का भाव विकसित हुआ।
Sanvdata